Motivation for life


 


#motivational quotes

भले ही जेब खाली हो पर 

मैंने अपने पिता को कभी भी

मना करते नही देखा |


अकेले हो कोई साथ नहीं तो 

घबराना मत बस खुद पर भरपूर 

मेहनत करो एक दिन दुनिया तेरे 

कदमों में होगी |



 
जो लोग कहते हैं कि यह काम 
तुम नहीं कर सकते दरअसल
 वे अपनी औकात बता रहे होते हैं


माचिस की क्या जरूरत है 
Darling सालों को तरक्की से जलाएंगे


अपना plan किसी को तब तक 

मत reveal करो जब तक 

उसे हासिल ना कर लो



समय ने उलझाया है

 लेकिन मैं घबराया नहीं हूं

 हालातों से डर जाऊं 

अरे मैं वह इंसान नहीं हूं। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ